Skip to content

2

2. बेसहारा घूमते पशुऔ/गौवंश की सुरक्षा एवं देख-रेख व संरक्षण करना |

बेसहारा पशुओं/गौवंश के घूमने के संरक्षण के उद्देश्य:- हमारी संस्था द्वारा शहर में घूम रहे बेसहारा पशुओं/गौवंश के संरक्षण पर अभियान चलाया है इसके लिए हमारे उद्देश्य बेसहारा पशुओं/गौवंश का संरक्षण के साथ शासन का सहयोग किया भी जाता है और इनके द्वारा हो रही घटनाओं पर भी रोक लगेगी इससे हमारा प्रयास जन-जन को भी जोड़कर सुगम बनाने का प्रयास है